शीशम एक ऐसा वृक्ष है जो न सिर्फ औषधीय गुणों से भरपूर है, बल्कि धर्म, सेहत और पर्यावरण का अद्भुत संगम है. इसके पत्तों की चमक से लेकर इसकी लकड़ी की शक्ति तक, हर हिस्सा अपने में औषधीय गुणों को समेटे हुए है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे ये पेड़ हमारी सेहत को संवारता है.