औषधीय गुणों की खान है यह लकड़ी, कुछ ही घंटों में पानी को बना देती है औषधि
तांबे के बर्तन में कुछ घंटे तक पानी रखने पर पानी का गुण औषधीय हो जाता है. यही कारण है कि ज्यादातर लोग पानी के लिए तांबे के बर्तनों का उपयोग करते हैं. राजा-महाराजा सहित ज्यादातर लोग विजयसार पेड़ की लकड़ी से बने ग्लास का उपयोग करते थे. इस लकड़ी में औषधीय गुण छिपे हुए हैं. इसमें पानी रखने से औषधीय गुण घुल जाएंगे, जिससे पानी औषधि में तब्दील हो जाएगी. इसके सेवन करने से आपको अनगिनत स्वास्थ्य लाभ मिलेंगे.