औषधीय गुणों की खान है यह रेगिस्तान सागवान, इन बीमारियों के लिए है असरदार दवा
Rohida Flower Health Benefits: रोहिड़ा के फूल को ‘मरू शोभा’ और ‘रेगिस्तान का सागवान’ भी कहा जाता है. यह औषधीय गुणों से भरपुर है. रोहिडा के फूल शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक है. इससे त्वचा रोगों और फोड़े-फुंसी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. यह फूल लीवर को स्वस्थ रखने और उसके कार्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. आयुर्वेद में इसे हेपेटो-प्रोटेक्टिव माना जाता है.