औषधीय गुणों की खान है यह पेड़, सुबह खाली पेट चबाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Amaltas Tree Health Benefits: अमलतास औषधीय गुणों से भरपूर पेड़ है. इसके फूल से गुलकंद तक बनाया जाता है. यह पाचन की समस्या, गठिया रोग, तथा चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए अमलतास के फूलों का उपयोग बढ़ चढ़ कर किया जाता है .दाद, खाज, खुजली की परेशानी से भी राहत दिलाने में कारगर है. अमलतास के चार पत्ते का सुबह में खाली पेट तथा रात को भोजन से पहले सेवन करने से थायराइड की समस्या से हद तक समाधान हो जाता है.