औषधीय गुणों का भंडार है रीवा की पीली मिट्टी! स्किन,पेट और दर्द का रामबाण इलाज
Share News
Benefits of Yellow Soil: आयुर्वेद के अनुसार पीली मिट्टी में प्राकृतिक औषधीय तत्व होते हैं जो त्वचा, पाचन और दर्द संबंधी रोगों में लाभकारी हैं. रीवा के आयुर्वेद विशेषज्ञ बताते हैं कि यह मिट्टी काली मिट्टी के समान ही प्रभावशाली है.