औषधीय गुणों का खान है यह रेगिस्तानी फल, कई बीमारियों का है रामबाण दवा
Tumba Fruit Health Benefits: राजस्थान के सूखा और रेगिस्तानी इलाके में उगने वाला तुम्बा औषधीय गुणों से भरपूर है. यह फल कड़वा होता है और इसका बीज, जड़, पत्ते एवं फल सभी औषधीय गुणों से भरपूर है. यह बुखार और त्वचा रोगों के उपचार में सहायक है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण संक्रमण को रोकने एवं रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित कर जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है.