औषधीय गुणों का खान है यह फूल, माता लक्ष्मी को भी है अति प्रिय
Oleander Flower Health Benefits: कनेर के पौधे को सुख-शांति का प्रतीक माना जाता है. कनेर के पौधे को घर में लगाने से सुख,समृद्धि और धन संपन्नता का आगमन होता है. माता लक्ष्मी काे यह फूल बेहद प्रिय है. इसको लगाने से घर की नाकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. कनेर औषधीय गुणों से भी भरपूर है. कनेर का पेस्ट या तेल त्वचा संक्रमण, खुजली और चर्म रोगों के इलाज में लाभकारी हो सकता है.