औषधीय गुणों का खजाना है ये नागिन पौधा, हड्डी दर्द के लिए रामबाण इलाज
Health Tips: आधुनिक जीवनशैली और खानपान ने इंसानी हड्डियों को कमजोर बना दिया है. आजकल हड्डियों को लेकर हो रही समस्याएं इसका प्रमाण हैं. जरा सा गिरने पर भी लोगों में हेयरलाइन फ्रैक्चर की शिकायत हो जा रही है. बहुत से लोगों की रीढ़ की हड्डी से लेकर घुटनों में दर्द बना रहता है. अगर आपभी ऐसी सस्मयाओं से परेशान हैं तो बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इसका हल खोज निकाला है.