औषधि गुणों से भरपूर हैं ये Black Seeds, फोड़ा-फुंसी को करे छूमंतर, खाने के….
आमतौर पर पहाड़ों में मसाले के रूप में प्रयोग होने वाले जख्या के बारे में तो आप जानते ही होंगे. जख्या का उपयोग घर में खाने का स्वाद बढ़ाने और मसालों में किया जाता है. खाने में जख्या का तड़का लगाने से स्वाद और बढ़ जाता है, लेकिन इसके अलावा भी जख्या के पौधा कई औषधीय गुणों से भरा है, जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. बाजार में जख्या के बीज की कीमत लगभग 200 रुपए किलो तक है.