Shatavari Benefits: शतावरी एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जिसे आप झाड़ी समझने की गलती कर सकते हैं. गौरतलब है कि शतावरी की लताएं झाड़ीदार होती है. शतावरी की एक-एक बेल के नीचे कम से कम 100, इससे अधिक जड़ें होती हैं.शतावरी के औषधीय गुणों में ही राजा महाराजाओं की सेहत का राज छुपा हुआ है.