औरंगजेब पर सियासी बवाल: एक-एक कर संभाजी महाराज के अंग कटवाता रहा मुगल शासक, ऐसी है 38 दिन चली क्रूरता की कहानी
Share News
ऐसे में यह जानना अहम है कि औरंगजेब को लेकर ताजा विवाद किस बात पर उभरा है? सपा नेता और भाजपा के नेता ने क्या-क्या बयान दिए हैं? दोनों के बीच जिस घटना के जिक्र को लेकर टकराव की स्थिति बनी है, उसमें असल में हुआ क्या था?