Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Business

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% चढ़कर 133 रुपए पर पहुंचा:HSBC ने 140 रुपए का टारेगट दिया, कल ओला ने बाइक्स लॉन्च की थी

Share News

ओला इलेक्ट्रिक की बाइक्स लॉन्च होने के बाद आज उसके शेयर में 20% की तेजी रही। ये 133 रुपए पर पहुंच गया है। ओला के शेयर को ब्रोकरेज फर्म HSBC से पहली बाय रेटिंग भी मिली है। ओला ने 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च की थी। कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट ‘संकल्प 2024’ में बाइक के 3 मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो पेश किया। इश्यू प्राइस से 75% बढ़ा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर
ओला के शेयर का इश्यू प्राइस 76 रुपए था, तब से लेकर अभी तक ये शेयर करीब 75% बढ़ चुका है। HSBC ने बाय रेटिंग के साथ 140 रुपए का टारेगट दिया है। ओला ने जून तिमाही में 49% इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बचे
HSBC ने कहा- ओला ने जून तिमाही में न केवल 49% इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे, बल्कि बैटरी सहित अधिकांश आवश्यक ईवी पार्ट्स भारत में बनाने का भी लक्ष्य रखा है। हालांकि, HSBC देश में स्लो ईवी पेनेट्रेशन, इंटेंस कॉम्पिटिशन और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए रेगुलेटरी सपोर्ट के लिए अनिश्चित दृष्टिकोण को ओला के लिए चैलेंज बताया है। पहली तिमाही में ओला को ₹347 करोड़ का घाटा
ओला इलेक्ट्रिक ने दो दिन पहले अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। ओला को अप्रैल-जून तिमाही में 347 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 267 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। यानी, घाटा 30% बढ़ा है। कंपनी का रेवेन्यू 1644 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 32.26% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1243 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। 2017 में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की हुई थी स्थापना
बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 959 एम्प्लॉई (907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर) थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *