Saturday, March 15, 2025
Latest:
Business

ओपनAI के CEO से मिले IT मिनिस्टर वैष्णव:GPU, मॉडल और ऐप बनाने में भारत के साथ कोलैबोरेशन को तैयार

Share News

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओपनएआई के CEO सैम अल्टमैन से मुलाकात की और AI स्टैक – GPU, मॉडल और ऐप्स बनाने की भारत की स्ट्रैटजी पर चर्चा की। वैष्णव ने आज यानी बुधवार (5 फरवरी) अपने X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘ऑल्टमैन GPU, मॉडल और एप तीनों पर भारत के साथ कोलेबोरेशन करने के लिए इंटरेस्टेड हैं। ओपन AI के CEO ने टेक्नोलॉजी के डेमोक्रेटाइजेशन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की।’ वैष्णव ने चंद्रयान 3 मिशन के कम लागत और एक बार में सफल होने वाली स्टोरी भी बताई। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा मॉडल क्यों नहीं बना सकते जिसकी लागत अन्य देशों की तुलना में काफी कम हो। इनोवेशन इस कॉस्ट को कम कर सकता है। ऑल्टमैन ऐसे समय भारत आएं हैं, जब ओपन AI के क्षेत्र में डोमिनेंस को चीन की चुनौती मिल रही है। डीपसीक अपने कम लागत वाले एआई मॉडल R1 के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। चीन ने इस AI मॉडल को 60 लाख डॉलर की लागत से बनाया है। चैटजीपीटी जैसे मॉडल्स की तुलना में इसकी कंप्यूटिंग पावर काफी कम है।डीपसीक, चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए ऐपल के ऐप स्टोर पर टॉप फ्री एप बन गया है। OpenAI पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *