ओडिशा: छात्रा की आत्महत्या के बाद गिरफ्तार पांच लोगों को मिली जमानत; नेपाली छात्रों को जबरन निकाला था बाहर
Share News
शहर में स्थित केआईआईटी में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) तृतीय वर्ष की छात्रा प्रकृति लम्साल (20) ने रविवार दोपहर को छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद परिसर में अशांति फैल गई।