Monday, January 20, 2025
Latest:
Sports

ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने दूसरे वनडे में भारत को हराया:सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; पैरी-वॉल का शतक, सदरलैंड ने 4 विकेट लिए

Share News

ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने दूसरे वनडे में भारत को 122 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 8 विकेट खोकर 371 रन बना डाले। जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर सिमट गई। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर ग्राउंड में रविवार को जॉर्जिया वॉल और एलिस पैरी ने शतक लगाया। वॉल ने 101 और पैरी ने 105 रन की पारी खेली। पैरी ने पारी में 6 छक्के लगाए। वह विमेंस ODI में ऑस्ट्रेलिया के लिया सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली प्लेयर बन गई है। उनके अब 42 छक्के हो गए हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड मेग लैनिंग (40 छक्के) के नाम था। साथ ही वह टीम के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली प्लेयर बन गई है। भारत के लिए ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने 4 विकेट लिए। पैरी ने 75 बॉल पर सेंचुरी लगाई
ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल की युवा ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और सिर्फ 19 ओवर में 130 रन जोड़ लिए। लिचफील्ड 60 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन अपना दूसरा ही वनडे खेल रहीं वॉल ने शानदार शतक जमाया। 21 साल की इस बल्लेबाज ने सिर्फ 87 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। वॉल ने एलिस पैरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। लिचफील्ड और वॉल को पेसर साइमा ठाकोर ने आउट किया। पैरी ने 72 गेंदों में शतक पूरा किया और 75 गेंदों में 105 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा बेथ मूनी ने 56 रन बनाए। भारत के लिए साइमा ने 3 और मिन्नू मनी ने 2 विकेट झटके। मंधाना 9 रन बनाकर आउट हुई
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ 9 रन ही बना सकी। जबकि जल्द ही हरलीन देओल भी चलती बनीं। ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहीं ऋचा घोष (54) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। ऋचा ने अर्धशतक लगाया लेकिन इसके बाद ही एलाना किंग का शिकार हो गईं। इसके अलावा कौर ने 38 और जेमिमा ने 43 रन बनाए। मिन्नू 46 रन बनाकर नाबाद लौटीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 4 विकेट लिए। स्मृति मंधना गूगल के टॉप ट्रेंड पर
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 122 रन से हराया। इस मैच में मंधना केवल 9 रन बना सकी, जिसके बाद वह गूगल के टॉप ट्रेंड में आ रही है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स सोर्स- गूगल ट्रेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *