Saturday, April 19, 2025
Latest:
Sports

ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद खिलाड़ियों पर BCCI सख्त:टीम बस से सफर करना होगा, पूरे दौरे में परिवार साथ नहीं रहेगा; सैलरी कटौती भी संभव

Share News

टीम इंडिया अब विदेशी दौरे पर गई तो टीम बस से ही सफर करेगी। 45 या इससे दिन से ज्यादा का टूर हुआ तो परिवार और पत्नियां सिर्फ 14 दिन ही साथ रह पाएंगे, पूरे टूर के दौरान नहीं। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 हार के बाद BCCI ने कुछ नए नियम लागू किए हैं। इसका मकसद टीम के बीच बॉन्डिंग को बढ़ाना और खेल पर फोकस करना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में सालाना जनरल मीटिंग के दौरान BCCI ने इन फैसलों पर विचार किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सीनियर प्लेयर्स अपनी गाड़ी से सफर करते नजर आए थे और पूरे टूर पर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स की फैमिली साथ थी। टीम इंडिया के लिए नए बदलाव गंभीर के मैनेजर पर लिया जाएगा एक्शन
कोच गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करते नजर आ रहे थे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। BCCI ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। अब अरोड़ा को टीम होटल में नहीं रहने दिया जाएगा। वे VIP बॉक्स में भी नहीं बैठ पाएंगे। उन्हें टीम बस से सफर करने की भी इजाजत नहीं दी गई है। सैलरी काटने का सुझाव, अभी फैसला नहीं
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से बताया कि AGM के दौरान सैलरी काटने का भी सुझाव रखा गया था। यानी अगर परफॉर्मेंस सही नहीं होती है तो प्लेयर की सैलरी में कटौती की जा सकती है। इसका मकसद खिलाड़ी को उसकी जिम्मेदारी से वाकिफ करना है। अभी इस पर फैसला नहीं किया गया है। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… रोहित रणजी के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए: 10 साल बाद टूर्नामेंट खेल सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को रणजी टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए। यह सेशन वानखेड़े स्टेडियम के सेंटर विकेट पर है। रोहित के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रणजी के दूसरे सत्र में मुंबई की ओर से खेल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *