Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज से दूसरे टी-20 जीता:इंग्लिश-ग्रीन की नाबाद 131 रन की साझेदारी ;आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रसेल ने 36 रन बनाए

Share News

ऑस्ट्रेलिया ने सबीना पार्क, जमैका में खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यह जीत ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन का नतीजा थी, जिसमें जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की नाबाद साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए। ब्रैंडन किंग-शाई होप ने टीम को अच्छी शुरुआत
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को ओपनर ब्रैंडन किंग और शाई होप ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। किंग ने 36 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए। किंग के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज 40 से ऊपर रन ही बना पाया। अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों पर 36 रन बना कर टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। एडम जम्पा ने लिए 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट लिए। 13 रन पर ही गिर गया था ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट
173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 13 रन पर गिर गया। ओपनर ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंदों का सामना कर 12 रन बनाए। कप्तान मिचेल मार्श भी 42 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए। जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की हाफ सेंचुरी
तीसरे विकेट के लिए जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन ने 59 गेंदों पर नाबाद 131 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इंग्लिश ने 33 गेंदों पर 78 रन और कैमरन ग्रीन ने 32 गेंदों पर 56 रन बनाए। जोश इंग्लिश प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। उन्होंने अपनी पारी 7 चौके और 5 सिक्स जड़े। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज से दूसरे टी-20 जीता:इंग्लिश-ग्रीन की नाबाद 131 रन की साझेदारी ;आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रसेल ने 36 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया ने सबीना पार्क, जमैका में खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यह जीत ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन का नतीजा थी, जिसमें जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की नाबाद साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *