Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया:वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; कमिंस ने 2 विकेट लिए, नाबाद 32 रन भी बनाए

Share News

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सोमवार को मेलबर्न में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाक टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए और नाबाद 32 रन भी बनाए। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। इंग्लिस अर्धशतक से चूके
204 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। 42 बॉल की पारी में इंग्लिस ने 4 चौके और 3 सिक्स लगाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 46 बॉल पर 44 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने 31 बॉल पर नाबाद 32 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए पेसर हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट झटके। नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला। रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए
इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों की तेज पारी खेली। तब जाकर वह 200 के आंकड़े को पार कर सके। पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 44 गेंदों में 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। स्टार्क ने अब्दुल्लाह शफीक (12), सईम अयूब (1) और शाहीन अफरीदी (24) को आउट किया। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। सॉन एबट और मार्नस लाबुशेन को 1-1 विकेट मिला। स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए रिजवान
पाकिस्तान की पारी का 32वां ओवर मार्नस लाबुशेन ने फेंका। ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, टॉप एज लगा और गेंद हवा में चली गई। विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने स्क्वायर लेग की ओर भागकर एक आसान सा कैच पकड़ा। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सॉन एबट, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा। पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (कप्तान-विकेटकीपर), सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *