ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी टॉम क्रैग एक साल के लिए सस्पेंड:पेरिस ओलिंपिक के दौरान कोकीन खरीदने के आरोप; टूर्नामेंट में एक गोल किया था
ऑस्ट्रेलिया के हॉकी खिलाड़ी टॉम क्रैग को 12 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। यह प्रतिबंध ऑस्ट्रेलिया की खेल नियामक संस्था ने लगाया है। 29 साल के क्रैग पर पेरिस ओलिंपिक के दौरान कोकीन खरीदने का प्रयास करने के आरोप लगे थे और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘पेरिस में 2024 ओलिंपिक गेम्स के दौरान नेशनल मेंस हॉकी टीम के एथलीट टॉम क्रेग की गिरफ्तारी की जांच के बाद हॉकी ऑस्ट्रेलिया की इंटीग्रिटी यूनिट ने उन पर 12 महीने का निलंबन लगाया है।’ रिपोर्ट्स के अनुसार, पेरिस ओलिंपिक में ऑस्ट्रेलिया का अभियान समाप्त होने के बाद 7 अगस्त को क्रैग ने कोकीन खरीदने का प्रयास किया था, जिसके बाद उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया। अगले साल सिलेक्शन के लिए एलिजबल होंगे क्रैग
हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि क्रैग अगले साल 2025 में नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए एलिजबल रहेंगे। जिसकी घोषणा इस साल के अंत में होने की उम्मीद है। क्रैग अगले 6 महीने तक पूरी तरह सस्पेंड रहेंगे। फिर अगले 6 महीनों के निलंबन का फैसला अगली मीटिंग में होगा। जो खिलाड़ी के व्यवहार पर निर्भर करेगा। छठे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई मेंस टीम पेरिस ओलिंपिक में छठे नंबर पर रही। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 0-2 की पराजय का सामना करना पड़ा था। वहीं, क्रैग ने पेरिस ओलिंपिक में एक गोल किया था।