Entertainment

ऑस्कर 2025 में आमिर की फिल्म ‘लापता लेडीज’:फॉरेन फिल्म कैटेगरी में मिली ऑफिशियल एंट्री, देश से भेजी गईं 29 फिल्में

Share News

आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर्स 2025 में इंडिया से एंट्री मिली है। फिल्म को फॉरेन फिल्म कैटेगरी में एंट्री दी गई है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जाहनु बरुआ ने सोमवार को यह अनाउंसमेंट की है। इस साल ऑस्कर में 29 फिल्में ऑस्कर में भेजी गई हैं। इनमें से 12 हिंदी, 6 तमिल और 4 मलयालम फिल्में शामिल है। 13 सदस्यों की टीम ने इन फिल्मों का चुनाव किया है। 1 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म
आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आमिर की सेकंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। भले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हो पर इस फिल्म की क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी। फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी एक ग्रामीण इलाके से शुरू होती है। गांव में शादियों का सीजन चल रहा है। दो युवक अपनी दुल्हनों को लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर घूंघट है, जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। सफर खत्म होने के बाद दोनों दुल्हनें नीचे उतरती हैं और कहीं लापता हो जाती हैं।
एक युवक ‘दीपक’ गलती से दूसरी दुल्हन ‘पुष्पा’ को अपने घर ले आता है। उसकी असल पत्नी ‘फूल’ वहीं स्टेशन पर ही रह जाती है। दुल्हन शायद घूंघट नहीं लगाती तो गायब नहीं हुई रहतीं। फिल्म का ताना-बुना इसी मानसिकता के आधार पर लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *