Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

ऑर्थर जेल में 3500 क्रिमिनल के बीच थे आर्यन खान:एजाज खान बोले- राज कुंद्रा और शाहरुख के बेटे को भेजता था बिस्किट, पानी और सिगरेट

Share News

बिग बॉस फेम एजाज खान ने एक इंटरव्यू में अपने जेल जाने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। इसी दौरान उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को लेकर भी कुछ बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि कैसे जेल में रहने के दौरान राज कुंद्रा और आर्यन खान की मदद की और उन्हें माफियाओं से बचाया। मुझसे पानी मांगते थे राज कुंद्रा हिंदी रश से बात करते हुए एजाज ने राज कुंद्रा की मदद करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘जब राज कुंद्रा जेल आए तो मैं सात महीने से जेल में था। राज कुंद्रा मुझे हर दिन मैसेज भेजते थे। बाहर भले ही वो बड़े नाम थे लेकिन जेल में मेरा नाम चलता था। उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। जेल के सुपरिटेंडेंट ने उन्हें पानी तक देने से मना कर दिया था। वे मुझसे पानी, ब्रेड और बिस्किट मांगते थे। चाहे बिस्किट हो, बिसलेरी की बोतल हो या सिगरेट, जेल में ये चीजें उपलब्ध कराना बड़ी बात है। वहां बिसलेरी नहीं नॉर्मल पानी पीने की अनुमति थी। लेकिन वे इसे नहीं पीते थे क्योंकि वे बीमार पड़ जाते थे। उन्होंने मेरी मदद नहीं की लेकिन मैंने उनकी बहुत मदद की।’ एजाज ने इंटरव्यू में राज के प्रति अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि वे उनके सभी उपकार भूल गए हैं। उनकी फिल्म (यूटी69) इसलिए फ्लॉप हो गई क्योंकि उन्होंने झूठ दिखाया था। उन्होंने अपनी कहानी तो बताई, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि जेल में उनके साथ जुल्म हुआ। जिसने उनकी जेल में इतनी मदद की, उन्होंने उसे भी नहीं दिखाया। उन्होंने कहा, उन्होंने मेरे साथ जो दो महीने बिताए, वह कुछ ऐसा है जिसे उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ भी शेयर नहीं किया होगा। कोरोना का समय था, बहुत दुख था। वह पूरे समय रोते रहते थे। मैं उन्हें जेल में बचाने के लिए लोगों के खिलाफ गया। आर्यन खान को आम बैरक में रखा गया था इसी तरह, एजाज खान ने आर्यन खान की मदद का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि उस जेल में लगभग 3500 अपराधी थे और स्टार किड निश्चित रूप से भीड़ में सुरक्षित नहीं था। उन्होंने बताया, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी उस समय जेल में थे। मैंने उनकी भी मदद की है और उन्हें पानी, सिगरेट भेजी है। जेल में बंद किसी व्यक्ति के लिए आप बस इतना ही कर सकते हैं। और हां, मैंने उसे गुंडों और माफिया से भी बचाया। वह खतरे में था, उन्हें आम बैरक में रखा गया था। इसी इंटरव्यू में एजाज ने बताया कि उन पर लगे ड्रग केस फर्जी था। उन्हें जानबूझकर फंसाया गया था। कुछ लोग उनकी आवाज को दबाना चाहते थे। बता दें कि साल 2021 में एजाज को ड्रग मामले में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया था। एजाज को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया था। उसी समय शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, जबकि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील सामग्री बनाने के लिए वहां रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *