Sports

ऑपरेशन सिंदूर के समय PoK में थे मोईन-अली के पेरेंट्स:भारत ने यहीं दागीं मिसाइलें, डर के माहौल में पाकिस्तान से भागे घरवाले

Share News

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने खुलासा किया कि इंडियन आर्मी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय उनके माता-पिता पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में थे। इंडियन आर्मी ने इन्हीं इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं। ‘बीयर्ड बिफोर विकेट’ पॉडकास्ट पर बात करते हुए मोईन ने बताया कि हमलों के तुरंत बाद उन्होंने IPL छोड़ने का मन बना लिया था। वे अपनी टीम KKR के लिए सेकेंड फेज के मैच खेलने के लिए भारत भी नहीं आए। डरकर पाकिस्तान से भागे मोईन के घरवाले
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने बताया कि PoK के जिस हिस्से में मिसाइल हमले हुए, उनके माता-पिता उस जगह से 1 घंटे की दूरी पर ही थे। हमलों से डरकर उनके घरवाले अगली फ्लाइट से ही पाकिस्तान छोड़कर चले गए। मुझे खुशी हुई कि वे किसी तरह वहां से निकल गए, लेकिन ये सब देखना खतरनाक था। हमलों के वक्त भारत में थे मोईन
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई की देर रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया था। आर्मी ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। इस दौरान मोईन अली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत में ही IPL खेल रहे थे। मोईन ने कहा, ‘भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने भी हमला कर दिया। महसूस हुआ कि हम जंग के बीच फंस गए हैं, लेकिन हमें किसी भी तरह के धमाकों की आवाज नहीं आई। हम जल्द से जल्द परिवार के साथ देश छोड़ना चाहते थे। मैं अपने घरवालों के लिए भी बहुत परेशान हो गया था।’ भारत में फंसे रहने का डर था
मोईन ने IPL रोके जाने पर कहा, ‘IPL रोका गया तो किसी को कुछ नहीं पता था कि क्या चल रहा है। कोई कह रहा था वॉर नहीं होगी, ऐसा पहले भी हो चुका है। वहीं किसी का मानना था कि जंग होकर ही रहेगी। न्यूज चैनल पर भी भरोसा नहीं हो रहा था। सबसे ज्यादा डर बस इस बात का था कि फ्लाइट कैंसल न हो जाए, वरना हम भारत में ही फंसे रह जाएंगे। हालांकि, भारत और पाकिस्तान में मौजूद लोकल प्लेयर्स के लिए यह बहुत मुश्किल का समय था।’ IPL छोड़ने का मन बना लिया था
पाकिस्तान ने 8 मई की रात भारत में हमला करना शुरू किया। जिसके बाद धर्मशाला में हो रहा पंजाब-दिल्ली मैच बीच में ही रोक दिया गया था। मोईन ने इस पर कहा, ‘IPL रोके जाने से पहले ही मैंने भारत छोड़ने का मन बना लिया था। मैं बस अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहता था। हमलों के दौरान मैं बीमार भी था, इसलिए मैं बस वहां से निकलना चाह रहा था।’ फ्रेंचाइजी ने किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया
मोईन ने कहा, ‘KKR ने हम पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया, फ्रेंचाइजी ने कहा कि जिसे जो भी चाहिए, हम पूरी मदद करने को तैयार है। भारत में पाकिस्तानी मूल के प्लेयर के रूप में होने से मुझे और भी ज्यादा डर लग रहा था। मुझे तो बस यही लगता है कि बॉर्डर की दोनों तरफ एक ही तरह के लोग रहते हैं। सभी बस अच्छे से जीना चाहते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पर मुझे लगता है कि यह ‘इजरायल और गाजा’ के बीच जंग से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया गया। ये बिलकुल अमेरिका और चीन के बीच हथियारों की जंग की तरह है। हालांकि, सच्चाई कुछ भी हो सकती है।’ मोईन ने 6 IPL मैच खेले
इंग्लैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले मोईन अली का परिवार पाकिस्तान में रहता है। उन्होंने 2018 में IPL डेब्यू किया। इस सीजन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 6 मुकाबले खेले, इनमें उन्होंने 6 विकेट लिए। IPL पोस्टपोन होने के बाद मोईन अपने परिवार के साथ इंग्लैंड लौट गए। 8 दिन के गैप के बाद टूर्नामेंट फिर शुरू हुआ तो मोईन ने भारत लौटने से मना कर दिया। उनकी टीम KKR का RCB से होने वाला मैच बारिश में धुल गया, जिस कारण टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। ————————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… गुजरात की जीत से प्लेऑफ में पहुंचीं RCB, PBKS IPL में लीग स्टेज के 60 मैच खत्म हो चुके हैं, 10 मुकाबले बचे हैं और 3 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इससे दोनों टीमों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी प्लेऑफ में पहुंच गई। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *