Friday, July 25, 2025
Latest:
Sports

ऑपरेशन सिंदूर का IPL शेड्यूल पर नहीं पड़ेगा असर:25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा फाइनल; अभी 18 मैच बाकी

Share News

इंडियन फोर्सेस के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी इंडियर प्रीमियर लीग (IPL) के शेड्यूल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ह जारी रहेगा। IPL फाइनल 25 मई को है और यह 22 मार्च से चल रहा है।
इस सीजन IPL में 74 मैच खेले जाने हैं। इनमें से मंगलवार तक 56 मैच खेले जा चुके हैं। अब फाइनल सहित 18 मैच बचे हुए हैं। इंडियन फोर्सेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने करवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए उन्हें खत्म किया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।
पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। इनमें एक नेपाली नागरिक भी था। 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए थे। IPL के मैच चार बार देश से बाहर खेले गए हैं
IPL 2007 से चल रहा है। अब तक चार बार इसका आयोजन देश से बाहर हुआ है। इस साल IPL का 18वां सीजन है। ______ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL का गणित मुंबई को हराकर टॉप पर पहुंचा गुजरात:आज कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा सकती है चेन्नई; सूर्या के पास ऑरेंज कैप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 56 मैच खत्म होने के बाद 3 टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। प्लेऑफ की रेस में 7 टीमें हैं। मंगलवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस नतीजे से GT टॉप पर पहुंच गई, वहीं MI चौथे नंबर पर खिसक गई। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *