ऑनर X9C स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹21,999:55° टेंपरेचर में भी बिना परेशानी काम करेगा, 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलेगी
टेक कंपनी ऑनर ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन X9C लॉन्च कर दिया है। फोन 108 मेगापिक्सल AI कैमरा और 6000mAh बैटरी से लैस है। मोबाइल की सबसे बढ़ी खासियत इसका टाइटेनियम डिजाइन है। फोन में कंपनी ने अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप टेक्नोलॉजी 2.0 का इस्तेमाल किया है जो इसे ड्रॉप रेजिस्टेंट बनाती है। कंपनी का दावा है कि 2 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरने पर भी फोन को कुछ नहीं होगा। वहीं, फोन -30° सेल्सियस की ठंड और 55° सेल्सियस की गर्मी में भी बिना परेशानी काम करेगा। इसकी मोटाई सिर्फ 7.98mm है और वजन 189ग्राम है। 360° वॉटर प्रोटेक्शन मिलेगी कंपनी के मुताबिक, स्टील वूल फ्रिक्शन के कारण इसके बैक पैनल पर स्क्रैच लगने पर भी यह शाइन करेगा। फोन को IP65M रेटिंग दी गई है, जिसमें ‘M’ का मतलब फोन 360° वॉटर प्रोटेक्शन वाला है। यानी किसी भी दिशा से पानी आए, इसके अंदर नहीं घुसेगा। ऑनर X9C की कीमत 21,999 रुपए फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। कंपनी लॉन्च ऑफर में 2000 रुपए का डिस्काउंट देगी। वहीं, 1099 रुपए में 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ली जा सकती है। इसकी सेल 12 जुलाई से होगी। फोन टाइटेनियम ब्लैक और जेड सियान कलर में अवेलेबल है।