Monday, December 23, 2024
Latest:
Technology

ऑडी Q8 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.17 करोड़:SUV में 6 एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

Share News

ऑडी (Audi) इंडिया ने आज (22 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी Q8 का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। ऑडी ने पिछले साल सितंबर में Q8 के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। कंपनी कार को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के साथ पेश किया है। Q8 की कीमत 1.17 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। नई Q8 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक SUV को ऑनलाइन और मायऑडी कनेक्ट ऐप से 5 लाख रुपए देकर बुक कर सकते हैं। ऑडी Q8 का मुकाबला BMW X7 और मर्सिडीज बेंज GLS जैसी लग्जरी कारों से है। ऑडी Q8 फेसलिफ्ट : एक्सटीरियर
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट के फ्रंट में न्यू डिजाइन एक डुअल-टोन ट्रैपेजॉइडल ग्रिल, नया 2D लोगो, न्यू डिजाइन फ्रंट बंपर और अपडेटेड एचडी मैट्रिक्स LED हेडलैंप दिए गए हैं। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट और नया बंपर दिया गया है। नई Q8 SUV कूपे के ब्लैक-आउट बी-पिलर पर ‘AUDI’ की बैजिंग मिलती है, जो इसे एक प्रीमियम टच देती है। SUV-कूपे में 20 इंच के 5 तरह के न्यू डिजाइन अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलता है। ऑडी Q8 फेसलिफ्ट : इंटीरियर डिजाइन
नई Q8 ई-ट्रॉन का इंटीरियर लेआउट पुराने मॉडल की तरह ही है। कार में मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मिलती हैं, जो हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज कैपेबलिटी के साथ आती है। केबिन में सेंटर कंसोल पर दो टचस्क्रीन दी गई हैं। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.1 इंच की स्क्रीन और HVAC सिस्टम सहित कार के अलग-अलग फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए 8.6 इंच की स्क्रीन शामिल है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पिछले मॉडल से बरकरार रखा गया है। इसके अलावा कार में 15-स्पीकर बैंग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, 4-जोन क्लाईमेट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल हैं। कंपनी ने कार की राइडिंग हैंडलिंग को बेहतर करने के लिए चेसिस कंट्रोल सिस्टम को रीकेलिब्रेट और फाइन ट्यून किया है। ऑडी Q8 फेसलिफ्ट : इंजन और गियरबॉक्स
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट के भारतीय वर्जन में 3.0-लीटर का V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी दिया गया है। ऑडी का दावा है कि नई Q8 सिर्फ 5.6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kph है। ऑडी Q8 फेसलिफ्ट : सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए Q8 में 8 एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ISOFIX सीट एंकर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और लूज व्हील वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा ऑडी प्री-सेंस बेसिक मिलेगा, जो इमरजेंसी ब्रेकिंग की स्थिति में कार को डिसबेलेंस होने से बचाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *