ऐसे लगा सकते हैं तेजपत्ता के पौधे, एयर फ्रेशनर का भी करता है काम
Medicinal Properties Of Bay Leaf: घर की रसोई में खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के मसाले का उपयोग किया जाता है. इनमें तेजपत्ता भी शामिल है. यह घर की रसोई में अनिवार्य रूप से पाया जाता है. औषधीय गुणों के चलते तेजपत्ता को सबसे ज्यादा शक्तिशाली मसाला माना जाता है. स्वाद और खूशबू की वजह से तेजपत्ता खाना बनाने में उपयोग किया जाता है.