ऐसी है दिल्ली की नई विधानसभा: सबसे अमीर विजेता 259 करोड़ के मालिक, 5वीं पास राम सिंह सबसे कम पढ़े-लिखे
Share News
चुनावी नतीजे आने के बाद जीते हुए प्रतिनिधियों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं? मसलन दिल्ली को अब जो नेता मिलेंगे, वे सब कितने पढ़े-लिखे हैं? उनकी संपत्ति कितनी है? इनमें कितने नेताओं पर आपराधिक केस दर्ज हैं?