Health ऐसी कौन सी खाने वाली चीज है, जो हजारों सालों तक खराब नहीं होती? जवाब जान लीजिए July 16, 2025 shishchk Share NewsFacts about Honey: शहद हजारों सालों तक भी खराब नहीं होता है. मिस्र के पिरामिडों में मिला हजारों साल पुराना शहद भी खाने लायक था. इसकी कम नमी, अधिक शुगर और एंटीबैक्टीरियल गुण इसे खराब होने से बचाते हैं. यह सेहत के लिए चमत्कारी है.