Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी की 18वीं सालगिरह:बेटी आराध्या के साथ किया सेलिब्रेट, जानिए कैसा था प्रपोजल से लेकर सबसे महंगी शादी तक का सफर

Share News

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं। 20 अप्रैल को शादी की सालगिरह के मौके पर ऐश्वर्या राय ने अभिषेक और आराध्या के साथ जश्न मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि ऐश्वर्या राय ने पूरे एक साल बाद सोशल मीडिया पर अभिषेक के साथ तस्वीर पोस्ट की है। दूसरी वजह ये कि कुछ समय पहले कपल तलाक की अफवाहों से सुर्खियों में आ गए थे। फिल्मी थी ऐश-अभिषेक की लव स्टोरी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के और कुछ न कहो जैसी फिल्मों में साथ काम किया था, जहां उनकी दोस्ती हो गई थी। साल 2002 की बात है जब अभिषेक बच्चन ने करिश्मा कपूर से सगाई की थी, हालांकि ये सगाई चंद महीनों में ही टूट गई। वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय का भी विवेक ऑबेरॉय से ब्रेकअप हो चुका था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म धूम 2 की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। आगे उन्हें बंटी और बबली के गाने कजरा रे और मणिरत्नम की फिल्म गुरू में भी साथ काम करने का मौका मिला, जिससे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म गुरू का प्रीमियर हुआ था। कड़कड़ाती ढंड में दोनों प्रीमियर खत्म कर बालकनी में खड़े थे। इसी बीच अचानक अभिषेक ने ऐश्वर्या से पूछ लिया, मुझसे शादी करोगी। ऐश्वर्या ने भी बिना समय गंवाए झट से हां कह दिया। फिल्म गुरू 12 जनवरी 2007 में रिलीज हुई और अभिषेक-ऐश्वर्या ने 14 जनवरी 2007 को एंगेजमेंट अनाउंस कर दी। 20 अप्रैल 2007 में हुई ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी कई वजहों से सुर्खियों में रही थी। पहली वजह थी बच्चन परिवार की शादी और दूसरी थी शादी का खर्च। रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय शादी में 40 करोड़ रुपए का बड़ा खर्चा किया गया था। ये शादी अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में हुई थी, जहां इंडस्ट्री के तमाम ए-लिस्टर्स ने शिरकत की थी। शादी बंगाली और नॉर्थ इंडियन रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी में ऐश्वर्या ने पहना था 75 लाख रुपए का लहंगा शादी के दिन ऐश्वर्या राय ने नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 75 लाख रुपए थी। इस लहंगे में असल गोल्ड की एंब्रॉइडरी थी। साथ ही इसमें कई स्वरोस्की क्रिस्टल जड़े हुए थे। तलाक की खबरों से सुर्खियों में थे ऐश-अभिषेक बीते साल जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंची और पैपराजी को पोज दिए। दोनों ने शादी में अलग-अलग एंट्री ली और पूरी शादी में दोनों साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वेकेशन पर भी गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। यही वजह रही कि दोनों की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *