एशिया के सबसे लंबे धर्मेंद्र लखनऊ में खोलेंगे स्टार्टअप:तुर्किये के सुल्तान के बाद आता है नाम, कहा- जैसा कद, वैसा काम करूंगा
दुनिया के दूसरे और एशिया के सबसे लंबे कद (8 फुट 2 इंच) वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह हाल ही में लखनऊ पहुंचे। वह अब लखनऊ में स्टार्टअप खोलने जा रहे हैं। यहां उन्होंने दैनिक भास्कर को अपनी पूरी प्लानिंग बताई। बता दें कि उनसे लंबे तुर्किये के (तत्कालीन सुल्तान 2009) कोसेन हैं। उनकी लंबाई 8 फीट 3 इंच है। प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह अब लखनऊ में सरसों के तेल का स्टार्टअप शुरू करेंगे। यहां कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने FSDA से लाइसेंस के लिए आवेदन किया। धर्मेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- “जैसे मेरे नाम की एक पहचान है, वैसे ही मैं अपने ब्रांड की भी पहचान बनाऊंगा। ये ब्रांड होगा ‘देसी कोल्हू शुद्ध सरसों तेल’ का, जो मिलावट से दूर और पूरी तरह स्वास्थ्यवर्धक होगा। जैसा कद, वैसा ऊंचा काम करूंगा।” उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एंट्री और पॉलिटिक्स के बारे में भी बताया। पढ़िए पूरी बातचीत… खली रेसलिंग के चैंपियन तो मैं लंबाई का धर्मेंद्र का कहना है कि मेरी मुलाकात रेसलर खली से भी हो चुकी है। अगर खली रेसलिंग के चैंपियन हैं तो मैं लंबाई का चैंपियन हूं। मैं खली की तरह वेट लिफ्टिंग और रेसलिंग नहीं कर सकता हूं। खली की हाइट 7 फुट 3 इंच है, जबकि मेरी हाइट 8 फुट 2 इंच है। ज्यादा हाइट बनी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह धर्मेंद्र को ज्यादा हाइट की वजह से 2019 में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करना पड़ी। इन्होंने सर्जरी के लिए सरकार से मदद भी लेने की कोशिश की थी। वे चाहते थे कि ऑपरेशन दिल्ली में हो। हालांकि 2019 में इनका मुश्किल ऑपरेशन अहमदाबाद के केडी अस्पताल में हो पाया। धर्मेंद्र का कहना है कि इसके अलावा कमर में थोड़े दर्द की शिकायत थी। कमर की एक नस में दिक्कत बन रही थी। और कोई दूसरी स्वास्थ्य समस्या नहीं है। मैं पूरा दिन एक्टिव रहता हूं। लगातार लोगों के बीच रहता हूं। ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की कोशिश करता हूं। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, लेकिन काम मिलना मुश्किल धर्मेंद्र ने बताया, मेरी ज्यादा हाइट की वजह से काम मिलने में भी काफी दिक्कत हुई। किसी भी दफ्तर में कोई परमानेंट काम नहीं मिला। हर आदमी यही सोचता था कि इस कद का आदमी भला क्या काम करेगा। मैं छोटे-बड़े इवेंट में जाता था। उसी से मेरा खर्च चलता था। मेरा नाम 2007 में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। मुझे कई बार सम्मानित किया जा चुका, लेकिन काम की कमी जीवन में हमेशा बनी रही। मुकेश खन्ना ने दिया- शक्तिमान मूवी का ऑफर धर्मेंद्र ने कहा, मेरी लंबाई ही मुझे लोगों से अलग बनाती है। हर आदमी मेरे साथ फोटो खिंचवाना चाहता है। मुझे अलग-अलग कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता है। आज मेरी पहचान लंबाई की वजह से होती है। इसलिए मैं अपनी लंबाई को लेकर नेगेटिव नहीं हूं। शादी के लिए लड़की नहीं मिली तो कोई बात नहीं, मेरी लंबाई ही मेरी पहचान है। धर्मेंद्र ने बताया कि बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार मुकेश खन्ना शक्तिमान मूवी बना रहे हैं। मैं व्यक्तिगत जीवन में उनका बहुत सम्मान करता हूं। वे असल जीवन में भी भीष्म पितामह की तरह ही अविवाहित रहे। उनकी तरफ से मुझे फिल्म में ऑफर मिला है। आने वाले समय में मैं शक्तिमान मूवी में नजर आऊंगा। लिम्का बुक में दर्ज नाम, अब बॉलीवुड में भी सक्रिय धर्मेंद्र प्रताप सिंह का नाम लंबाई के मामले में लिम्का और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। धर्मेंद्र 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्मानित हो चुके हैं। बॉलीवुड में भी उनकी उपस्थिति रही है। हाल ही में उन्होंने जिओ हॉटस्टार के शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ की शूटिंग की। उसमें भारती सिंह, एल्विश यादव, राहुल वैद्य और मुकेश खन्ना जैसे कलाकार उनके साथ थे। यह शो 7 जून को प्रसारित होगा। राजनीतिक में अखिलेश के करीबी, समाजवादी पार्टी से जुड़े धर्मेंद्र ने बताया कि वे समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं और पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा, “राजनीति में सक्रिय हूं, लेकिन चुनाव लड़ने का फैसला हमारे नेता अखिलेश यादव ही लेंगे।” उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के राजा भैया से भी उनके पारिवारिक संबंध हैं और वे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भी मिल चुके हैं। बहन ही सब कुछ, मां जैसा प्यार है धर्मेंद्र ने बताया कि वे अविवाहित हैं और उनकी बड़ी बहन (रश्मि सिंह) ही उनकी अभिभावक हैं। “बहन मां का रूप होती है, वही मेरी देखभाल करती हैं। मेरी शादी तो हुई नहीं, यह सब को मालूम है। मेरी बहन ही सब कुछ है। वह मेरी मां है मेरी गर्जन है।” अपने स्टार्टअप के बारे में कहा- सबसे शुद्ध होगा धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आजकल मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में मेरे कद के तरीके से ही एक ऐसा शुद्ध तेल ब्रांड तैयार कर रहे हैं जो अपनेपन की पहचान बनेगा। उन्होंने बताया, “एक प्लांट से शुरुआत करूंगा, बाद में इसका दायरा बढ़ाऊंगा। आने वाले समय में शुद्ध आटा ब्रांड भी लॉन्च करूंगा।”