एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने किया चीन को सपोर्ट:भारत के खिलाफ हॉकी फाइनल में चीनी झंडा लहराते नजर आए PAK प्लेयर्स
पाकिस्तान की हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को सपोर्ट करने के लिए ट्रोल हो रही है। मंगलवार को भारत-चीन के बीच फाइनल खेला गया, जिसे भारत ने 1-0 से जीता। इस दौरान पाकिस्तानी प्लेयर्स चीन का झंडा थामकर स्टेडियम में बैठे नजर आए। इतना ही नहीं, मैच में कई बार रेफरी के ऐसे फैसले भारत के खिलाफ गए, जो चीन के खिलाफ जाने चाहिए थे। मैच में रेफरी भी पाकिस्तान के ही हारून रशीद थे, इसलिए उन पर भेदभाव करने के आरोप लग रहे हैं। चीन का झंडा थामे रहे पाकिस्तानी प्लेयर्स
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए। फोटो में प्लेयर्स चीन के हुलनबुइर स्थित मोकी स्टेडियम में चीन का झंडा थामे नजर आए। फाइनल के दौरान प्लेयर्स झंडा लहराते भी नजर आए। भारत को खराब अंपायरिंग झेलनी पड़ी
चीन के खिलाफ फाइनल के दौरान भारत को खराब अंपायरिंग भी झेलनी पड़ी। 3 क्वार्टर तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। इस दौरान रेफरी के कई फैसले भारत के खिलाफ रहे। 39वें मिनट में चीनी टीम को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया। जिसे भारत ने रिव्यू किया, लेकिन फैसला भारत के खिलाफ चले गया। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मैच में पाकिस्तानी रेफरी हारून रशीद ने भेदभाव किया। वह चीन के सपोर्ट में फैसले दे रहे थे। भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में हराया
भारत ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए खिताब जीता। टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। टीम ने फिर सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 और फाइनल में चीन को 1-0 से हराया। दूसरी ओर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में चीन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट हार गई थी। फुल टाइम तक 1-1 से स्कोर बराबर रहने के बाद चीन ने शूटआउट में 2-0 से बाजी मारी थी। पाकिस्तान ने फिर साउथ कोरिया को 5-2 से हराया और ब्रॉन्ज मेडल जीता।