एलोवेरा के जूस का ऐसे करें सेवन, दूर हो जाएगी कब्ज की समस्या
Medicinal Properties Of Aloevera: आयुर्वेद में एलोवेरा का बड़ा महत्व है. इसके औषधीय गुण कई बीमारियों से लड़ने में सहायक है. इसका रस चर्म रोगों को नाश करने के साथ ही आखों के लिए भी बड़ा हितकारी होता है. एलोवेरा जूस पाचन तंत्र को मजबूत कर कब्ज की समस्या को दूर करता है. ऐलोवेरा के जूस का सेवन सुबह में करना बेस्ट माना जाता है.