Wednesday, July 23, 2025
Latest:
International

एलन मस्क बोले – वोटिंग मशीनों में होती है धांधली:सिर्फ बैलट पेपर बैलट पर हो वोटिंग, हाथ से गिनती करने की सलाह

Share News

सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने दावा किया कि वोटिंग मशीनों से चुनावों में धांधली की जाती है। अमेरिकी न्यूज एजेंसी ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क का कहना है कि राज्यों को केवल पेपर बैलट का उपयोग करना चाहिए। और वोटों को हाथ से गिना जाए। मस्क ने डोमिनियन वोटिंग मशीनों का हवाला देते हुए इन्हें रिपब्लिकन उम्मीदवारों की हार से जोड़ा। मस्क ने कहा कि ये मशीनें फिलाडेल्फिया और एरिजोना राज्यों में काम में ली जाती हैं लेकिन अन्य कई राज्यों में नहीं। क्या यह केवल इत्तेफाक है? मस्क ने जोर देकर कहा कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इन्हें हैक करना आसान है। हालांकि 2024 के चुनावों में केवल 2 राज्य ही वोटिंग मशीन का प्रयोग करने जा रहे हैं। मशीन बनाने वाली कम्पनी का पलटवार मस्क के इस आरोप का वोटिंग मशीन बनाने वाली कम्पनी डोमिनियन ने जवाब भी दिया है। कम्पनी के प्रवक्ता का कहना है कि डोमिनियन फिलाडेल्फिया राज्य में सर्विसेज नहीं देती है। साथ ही डोमिनियन का वोटिंग सिस्टम पहले से ही वोटर द्वारा कन्फर्म किए गए बैलट पेपर पर आधारित है। चुनाव में केवल 15 दिन बचे, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 नवम्बर को होने हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीवार डोनाल्ड ट्रम्प तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रत्याशी कमला हैरिस वर्तमान में उपराष्ट्रपति हैं। एलन मस्क इन चुनावों में खुलकर ट्रंप के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। मस्क ने ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए उनकी पार्टी की पॉलिटिकल एक्शन कमिटी को 75 मिलियन डॉलर का चन्दा भी दिया है। इतना बड़ी राशि दान करने के बाद मस्क 2024 के चुनावों में सबसे ज्यादा खर्च करने अमेरिकी अरबपति बन गए हैं। ………………………………………………………………. अमेरिकी चुनाव से जुडी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प का वादा-बिजली बिल आधा करेंगे: केजरीवाल बोले- फ्री की रेवड़ी US पहुंची; ओबामा का ट्रम्प पर तंज- बच्चों का डायपर भी नहीं बदला होगा ट्रम्प ने आज अपने एक भाषण में वोटर्स से वादा किया कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो पर्यावरण से जुड़े नियमों में बदलाव कर बिजली का उत्पादन दोगुना कर देंगे। इससे बिजली बिल की लागत आधी हो जाएगी। इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उनका बिजली बिल कम करने का आइडिया अब अमेरिका के चुनावों तक पहुंच गया है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘फ्री की रेवड़ी’ US पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *