एयर फ्रायर में खाना बन सकता है जहर! सेहत के साथ ना करें खिलवाड़
Explainer- एयर फ्रायर (Air fryer) अब हर घर में इस्तेमाल होने लगा है. जो लोग सेहत को लेकर जागरूक हैं, वह ऑयली फूड से बचने के लिए इसी में पूरी, समोसे, पापड़, फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजें बनाते हैं. एयर फ्रायर भले ही तेल में खाना पकाने से बचने का बेहतर विकल्प है लेकिन क्या सेहत के लिहाज से भी ठीक है?