Wednesday, July 9, 2025
International

एयरफोर्स बोली-PAK का कोई भी हिस्सा टारगेट कर सकते हैं:पाकिस्तानी सेना अपना हेडक्वार्टर रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा ले जाए, हमारी जद में ही रहेगा

Share News

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास इतनी ताकत है कि वह पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है। ANI से बातचीत में एयर डिफेंस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान ने कहा- चाहे पाकिस्तानी सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से हटाकर खैबर पख्तूनख्वा तक कहीं और क्यों न ले जाए, वह हमारी रेंज में ही रहेगा। इससे पहले, सेना ने वीडियो पोस्ट करके बताया- 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सेना पहले से सतर्क थी और पाकिस्तान की फायरिंग पैटर्न को समझकर कुछ ही सेकंड में जवाब दिया। सेना ने पाकिस्तान की पोस्ट, बंकर और लॉन्चिंग पैड्स को तबाह कर दिया था। पाकिस्तानी हमले का जवाब देने के लिए बॉर्डर पोस्टों पर मीडियम मशीन गन (MMG) का इस्तेमाल किया। इसी से दुश्मन की पोस्टों पर जोरदार हमला किया। जब पाकिस्तान सेना हमारी जवाबी कार्रवाई का मुकाबला नहीं कर सकी, तो उन्होंने हमारे नागरिक इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने ड्रोन भी भेजे, लेकिन वे दूसरे देश से आए ड्रोन थे, जिन्हें पाकिस्तान के सैनिक ठीक से नहीं चला पा रहे थे। हमने उनके ड्रोन भी मार गिराए। LoC पर कंटीली तारों वाली सीमा अब और कड़ी सुरक्षा में है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना का मनोबल चरम पर है। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *