Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

एयरपोर्ट पर रोती दिखीं नोरा फतेही:फैन करीब पहुंचा तो बॉडीगार्ड ने दिया जोरदार धक्का, सोशल मीडिया पर अनहोनी का हिंट दिया था

Share News

दिलबर गर्ल नोरा फतेही रविवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं, जहां उन्हें रोते हुए देखा गया था। नोरा आंसू पोछते हुए एयरपोर्ट में एंटर हो रही थीं, जब उनके बॉडीगार्ड ने करीब आने वाले एक फैन को जोरदार धक्का दे दिया। वीडियो सामने आने से कुछ समय पहले ही नोरा ने सोशल मीडिया पर किसी करीबी के निधन पर हिंट दिया था। रविवार को नोरा फतेही ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर कर लिखा है, इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिउन। ये वो वाक्य हैं, जिन्हें इस्लाम में किसी के निधन के बाद पढ़ा जाता है। हालांकि नोरा ने अपनी पोस्ट में सीधे शब्दों में किसी शख्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। इस पोस्ट के कुछ समय बाद ही नोरा मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं। पूरे काले कपड़ों में पहुंचीं, नोरा बुरी तरह रोते हुए नजर आ रही थीं। वो बार-बार आंसू पोंछ रही थीं और उनकी टीम भी हड़बड़ाहट में नजर आ रही थी। कार से उतरकर नोरा एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट की ओर बढ़ रही थीं, तभी एक फैन उनके करीब जाकर तस्वीर लेने की कोशिश करने लगा। ये देखते ही बॉडीगार्ड ने तेजी से आगे आकर उस शख्स को जोरदार धक्का देकर एक्ट्रेस के रास्ते से हटा दिया और फिर पीछे पलटकर तेज आवाज में चिल्लाया। एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रविवार को नोरा ने किसी करीबी को खो दिया है, जिसके पास पहुंचने के लिए वो मुंबई से रवाना हुई हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही तमिल फिल्म कंचना 4 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो फिल्म KD- द डेविल से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। आखिरी बार उन्हें इसी साल आई नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स में देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *