Health

एम्स के बड़े डॉक्टर प्रसून चटर्जी ने 7 सूत्रों में बता दिए जीवन के गहरे राज

Share News

Dr Prasun Chatterjee Healthy Life Tips: आखिर हमारे ऋषि-मुनि इतनी लंबी आयु तक कैसे जीते थे और कैसे हेल्दी रहते थे. क्या आज ऐसा संभव है. इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए न्यूज 18 ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नेशनल एजिंग सेंटर एडिशनल मेडिकल सुप्रीडेंटेंड डॉ. प्रसून चटर्जी से बात की. डॉ. प्रसून चटर्जी ने बताया कि बिल्कुल ऐसा संभव है. अगर कोई अपने खान-पान और दिनचर्या को सुधार लें तो कोई भी लंबी आयु तक जी सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *