एमपी में पतंजलि 1000 करोड़ निवेश करेगा:सीएम ने कहा- हेल्थ टूरिज्म डेवलप करेंगे, रीवा में मल्टी लॉजिस्टिक पार्क भी बनेगा
रीवा में बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन का दावा है कि कॉन्क्लेव में 4 हजार उद्योगपतियों ने शिरकत किया। डालमिया ग्रुप, अडाणी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ ही पतंजलि जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हुए। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि शुरुआत में रीवा और विंध्य में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली है। कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि रीवा में मल्टी माॅडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा। संजय दुबरी नेशनल पार्क को इंटरनेशनल लेवल का बनाएंगे। हेल्थ टूरिज्म डेवलप करेंगे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा- पतंजलि यहां फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, आईटी और सोलर के क्षेत्र में काम करेगी। ये निवेश शुरुआती है। सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे और बढ़ाया जाएगा। बीज को पौधा बनना है तो मिट्टी में गाड़ना पड़ता है-सीएम सीएम ने कहा चुनाव का समय नहीं है। पुनित डालमिया से बात कर रहा था। मैं एज ए सीएम की तरह बैठा हूं। मेरा एक-एक अधिकारी भाषण दे रहा है। सीएस से लेकर पीएस तक। मुझे भी मजा आ रहा है। मंत्री बोल रहे हैं। उद्योगपति बोल रहे हैं। बीज से पौधा निकलने की कल्पना करना। पौधे को बनने से पहले बीज को अपने आपको मिट्टी में गाड़ना पड़ता है। अस्तित्व मिटाना पड़ता है। अहंकार निकालना पड़ता है। हम एक परिवार हैं। कोई सीएम-अफसर नहीं है। सब परिवार की तरह काम करें। सारे पीएस हिंदी में इतना अच्छा भाषण दे रहे कि इनकी प्रतियोगिता कराओ तो पुरस्कार देना पड़ जाए।
सारी बातें आज ओपन ट्रांसपैरेंट बातें हुई हैं। यही तो मोदीजी का सपना है। कलेक्टर भी ध्यान देते हैं कि सरकार का मूड क्या है। अपने आप ही चमत्कार होता है। हमारी क्षमता से काम करेंगे तो बदलाव होगा। अफसरों ने दी विभाग से जुड़ी जानकारी अफसरों ने कॉन्क्लेव में अपने विभाग की ओर से औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे काम बताए। ऊर्जा विभाग और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि रीवा की बिजली से दिल्ली की मेट्रो चल रही है। हर जिले में सरकारी बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगेगा। 4 कॉन्क्लेव में 58 हजार करोड़ का निवेश रीजनल कॉन्क्लेव की विस्तृत जानकारी के लिए मिनट टू मिनट के लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए..