Saturday, December 28, 2024
Latest:
Jobs

एमपी बोर्ड ने 12वीं के लिए नई गाइडलाइन जारी की:स्ट्रीम में अब नहीं होगा बदलाव; 31 दिसंबर तक के लिए करेक्शन विंडो भी ओपन की

Share News

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए सब्जेक्ट या फैकल्टी बदलने का ऑप्शन बंद कर दिया है यानी अब स्टूडेंटस 11वीं के बाद अपना सब्जेक्ट नहीं बदल पाएंगे। स्टूडेंट्स सब्जेक्ट से जुड़ी किसी भी गलती के सुधार के लिए 31 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। एक सब्जेक्ट के लिए 500 रुपए फाइन देना होगा। 11वीं में स्ट्रीम नहीं बदल सकेंगे स्टूडेंट्स नई गाइडलाइन के मुताबिक, एमपी बोर्ड ने ये करिकुलम दो साल के लिए लागू किया है। अब 11वीं में सिलेक्ट किए गए सब्जेक्ट या फैकल्टी को स्टूडेंट्स को अगली साल भी जारी रखना होगा, वे इसे बदल नहीं सकेंगे। उदाहरण के लिए जैसे यदि एक स्टूडेंट ने 11वीं में मैथ्स सब्जेक्ट चुना है तो उसे वो सब्जेक्ट अगले साल यानी 12वीं में भी जारी रखना होगा। इस सब्जेक्ट में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इस नई गाइडलाइन के बाद मैथ्स स्ट्रीम में पढ़ने वाले स्टूडेंट के पास कॉमर्स या आर्ट्स में स्विच करने का ऑप्शन नहीं होगा। ये फैसिलिटी तीन साल पहले तक स्टूडेंट्स को दी जाती थी। 31 दिसंबर तक एरर करेक्शन करवा सकेंगे स्टूडेंट्स एरर करेक्शन फैसिलिटी ऑनलाइन है और अगर इसमें कोई भी गलती हुई है तो फाइन के साथ करेक्शन करवाया जा सकता है। इसमें स्टूडेंट्स सब्जेक्ट बदल सकते हैं लेकिन स्ट्रीम बदलने का ऑप्शन उनके पास नहीं होगा। एरर करेक्शन फैसिलिटी के लिए 11वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। करेक्शन सिर्फ तभी वैलिड होगा, जब स्टूडेंट ने 11वीं क्लास में वही सब्जेक्ट पढ़ा हो। यदि इसमें कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो स्कूल पर कार्रवाई हो सकती है। जिसमें प्राइवेट या सरकारी स्कूलों की मान्यता खत्म की जा सकती है। CBSE बोर्ड में है स्ट्रीम बदलने का ऑप्शन MPSEB ने क्लास 9वीं से 12वीं तक CBSE के ज्यादातर सिलेबस को अपने बोर्ड में शामिल किया है। CBSE स्टूडेंट्स को 1 हजार रुपए चार्ज के साथ 12वीं क्लास में सब्जेक्ट बदलने का ऑप्शन देता है, लेकिन MPSEB ने सब्जेक्ट ऑप्शंस को फ्लेक्सिबल नहीं बनाया है। मध्य प्रदेश में कई पैरेंट्स और स्टूडेंट्स इस प्रोविजन की मांग कर रहे हैं कि उन्हें ये ऑप्शन दिया जाए। एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें… BPSC ऑफिस पर धरना दे रहे स्‍टूडेंट्स पर लाठीचार्ज:लड़कियों को भी पीटा, 40 स्‍टूडेंट्स घायल; छात्रों ने कहा- अभी विरोध जारी रहेगा बुधवार 25 दिसंबर शाम 5 बजे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के सामने बड़ी संख्‍या में स्‍टूडेंट्स जमा थे और जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक पुलिस ने इन स्‍टूडेंट्स पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ें.. ‘अवैध बांग्लादेशियों को स्कूल में एडमिशन न दें’: दिल्ली सरकार का सभी स्कूलों को निर्देश; आधार जमा करवाने, पुलिस को जानकारी देने को कहा दिल्ली सरकार ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के बच्चों को स्कूल में एडमिशन न देने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने स्कूलों से किसी भी बच्चे की सिटीजनशिप पर शक होने पर पुलिस को सूचना देने को कहा है। पूरी खबर पढ़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *