Business

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 8% नीचे ₹426 पर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹463 था, ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन और ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करती है कंपनी

Share News

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर आज (4 नवंबर) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 8% नीचे ₹426 पर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 7.12% नीचे ₹430.05 पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने IPO का ऊपरी इश्यू प्राइस ₹463 प्रति शेयर रखा था। ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बोली लगाने के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में IPO टोटल 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 0.99 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 3.99 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 5.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ₹5,430 करोड़ का था एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का इश्यू एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का ये इश्यू टोटल ₹5,430 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹4,180 करोड़ के 90,280,778 फ्रेश शेयर इश्यू किए। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹1,250 करोड़ के 26,997,840 शेयर बेचे। मैक्सिमम 416 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 440 रुपए से 463 रुपए प्रति शेयर तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 32 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 463 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए 14,816 रुपए लगाने होते। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 416 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,92,608 इन्वेस्ट करना होता। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था। कॉर्पोरेट पर्पज के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च करेगी एफकॉन फ्रेश इश्यू से मिले फंड में से 80 करोड़ रुपए तक का उपयोग कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स खरीदने, वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग के लिए 320 करोड़ रुपए और कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के एक हिस्से के प्रीपेमेंट या शेड्यूल्ड रीपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट पर्पज के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एफकॉन पांच मेजर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ऑपरेट करती है: FY 2023 में AIL का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 13,267.50 करोड़ रुपए वित्त वर्ष 2023 में AIL का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 12,637.38 करोड़ रुपए से बढ़कर 2024 में 13,267.50 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 449.74 करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 410.86 करोड़ रुपए था। फिच रिपोर्ट के मुताबिक, देश के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में एफकॉन रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE) यानी लागत के मुकाबले रिटर्न और EBITDA मार्जिन के मामले में टॉप पर है। वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) के मामले में टॉप पर है। 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3,154.36 करोड़ रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 91.59 करोड़ रुपए रहा। 30 जून 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर की ऑर्डर बुक 31,747.43 करोड़ रुपए की है। IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *