एपल का सस्ता मोबाइल 19 फरवरी को लॉन्च होगा:आईफोन SE 4 में कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ 48MP कैमरा मिलेगा
टेक कंपनी एपल 19 फरवरी को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह आईफोन SE 4 हो सकता है। कंपनी के फाउंडर और CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर लॉन्च इवेंट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, ‘नए फैमिली मैंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।’ यहां किसी फोन का नाम मेंशन नहीं किया गया, लेकिन इस बात के पूरे आसार हैं कि फैमिली में जुड़ने वाला नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा। इसके अलावा, कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का सबसे सस्ता फोन होगा और इसकी कीमत आईफोन 15 से कम होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन 499 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है। इंडियन करंसी के अनुसार यह करीब 43,490 रुपए है।