Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Business

एनवीडिया फिर दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी:माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ा, मार्केट कैप ₹296 लाख करोड़ हुआ

Share News

सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। 3 जून को कंपनी के शेयर में 2.80% की तेजी रही, जिसके चलते मार्केट कैप बढ़कर 3.45 ट्रिलियन डॉलर (करीब 296 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गया है। कंपनी ने यह मुकाम माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़कर हासिल किया है। माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3.44 ट्रिलियन डॉलर (करीब 295 लाख करोड़ रुपए) है। आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल का मार्केट कैप 3.04 ट्रिलियन डॉलर (करीब 261 लाख करोड़ रुपए) है। दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म
एनवीडिया पहले से ही दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म है। NVIDIA के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं। ये हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं। एनवीडिया ने अपने AI एक्सेलरेटर को अपग्रेड किया है। GPU को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है कंपनी
एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है। एनवीडिया गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। इसके साथ-साथ व्हीकल्स, रोबोटिक्स और अन्य उपकरणों में भी उसके चिप सिस्टम का इस्तेमाल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *