एटली की फिल्म AA22xA6 में अल्लू अर्जुन निभाएंगे मल्टीपल रोल:दादा, पिता और बेटों के किरदार आएंगे नजर; दीपिका, जाह्नवी, रश्मिका और मृणाल संग बनेगी जोड़ी
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन और एटली इस वक्त फिल्म AA22xA6 पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म मच अवेटेड होने के साथ अपनी हाईप्रोफाइल स्टारकास्ट की वजह से सुर्खियों में है। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण, जाहन्वी कपूर, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन एटली की इस फिल्म में मल्टीप्ल रोल में नजर आएंगे। ये पहली बार होगा, जब पुष्पा स्टार एक साथ कई किरदार निभाएंगे। फिल्म में एक्टर पूरे परिवार का किरदार निभाते नजर आएंगे। सूत्र के हवाले से बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अल्लू एटली की अगली फिल्म में अपने पूरे परिवार का किरदार निभा रहे हैं। वह फिल्म में दादा, पिता और दो बेटों का किरदार करते नजर आएंगे। यह उनके करियर की पहली मल्टीप्ल रोल वाली फिल्म होगी।’ सूत्र ने बताया है कि अल्लू ने खुद ही चारों किरदार निभाने पर जोर दिया। एक्टर के कहने पर पहले तो एटली थोड़ा हिचकिचाए, लेकिन लुक टेस्ट के बाद उन्हें लगा कि यह फिल्म के लिए फायदेमंद रहेगा। दर्शकों को एक टिकट की कीमत पर अल्लू अर्जुन के 4 अलग-अलग अवतार देखने को मिलेंगे। फिल्म का एक और बड़ा हाईलाइट रश्मिका मंदाना का किरदार होगा। ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के अपोजिट दिखीं रश्मिका AA22xA6 में निगेटिव रोल में नजर आएंगी। ये भी पहली बार होगा, जब ऑडियंस रश्मिका को निगेटिव किरदार में देखेगी। विलेन के रूप में, रश्मिका अल्लू अर्जुन, दीपिका, जाह्नवी और मृणाल के साथ मुकाबला करेंगी।