Food Story: करौली के बाजारों में बिक रहा इलाहाबादी अमरूद एक खास किस्म का अमरुद है, जो अमरूद के सीजन में केवल 15 से 20 दिन तक ही बाजारों में मिल पाता है. लोग सुंदर पैकिंग की वजह से इसकी ओर आकर्षित होते हैं लेकिन स्वाद में यह बेहद फीका है. इस कारण लोगों को निराशा हाथ लगती है.