एक टेस्ट से पता चलेगा महिला के शरीर में अब कितने अंडे बचे हैं, कब तक बनेगी मां
AMH Test to Detect Remaining Eggs in Women: महिलाओं में प्रजनन उम्र का एक निश्चित चक्र होता है. इस प्रजनन चक्र की अवधि में कोई महिला मां बनने योग्य होती है. लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है यह क्षमता कमजोर होती जाती है. ऐसे में एंटी मुलेरियन टेस्ट (AMH) से यह पता चल जाएगा कि किसी महिला के शरीर में अब कितने अंडे शेष हैं. इस टेस्ट से कोई कामकाजी महिला अपने बच्चे की प्लानिंग कर सकती हैं.