International

एक कॉल से ट्रम्प के खास बने ऑल्टमैन:AI का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट ‘स्टारगेट’ हासिल किया; AI डील में मस्क को मात दी

Share News

अमेरिकी अरबपति इलॉन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के लिए खुलकर प्रचार किया था। राष्ट्रपति ट्रम्प को निर्वाचित होने में मदद करने के बाद मस्क अमेरिका की AI नीतियों पर हावी होने के लिए तैयार थे। लेकिन, मस्क के पुराने साथी और ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन ने उन्हें चकमा दे दिया। ऑल्टमैन ने ट्रम्प को अपने पक्ष में कर लिया और वाइट हाउस में पकड़ बना ली। ट्रम्प के शपथ समारोह में भी ऑल्टमैन को ओवरफ्लो रूम में बैठाया गया, जबकि मस्क, मार्क जकरबर्ग और जेफ बेजोस जैसे अन्य तकनीकी अरबपतियों ने कैपिटल रोटुंडा के मंच पर स्थान मिला था। अब रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शपथ समारोह से कुछ दिन पहले वॉशिंगटन के लिए उड़ान भरने के दौरान ऑल्टमैन और ट्रम्प की फोन पर बात हुई। 25 मिनट के कॉल में ऑल्टमैन ने ट्रम्प को AI के सेक्टर में अमेरिका को ग्लोबल लीडर बनाने का खाका पेश किया। कॉल से परिचित 3 लोगों के मुताबिक ऑल्टमैन ने ट्रम्प को भरोसा दिलाया कि वे AI सेक्टर में अमेरिका को चीन पर बढ़त दिलाएंगे। ट्रम्प से सैम बोले- आपके कार्यकाल में ही इंसानी सोच वाला एआई बनाएंगे इस रिपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऑल्टमैन ने ट्रम्प को बड़ी योजना और बड़ी डील के लिए मना लिया। ऑल्टमैन ने ट्रम्प से कहा कि अमेरिकी टेक इंडस्ट्री आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस हासिल कर लेगी। यानी जब टेक्नोलॉजी इंसानों के जैसी बुद्धिमता हासिल कर लेगी। ऑल्टमैन ने ट्रम्प को भरोसा दिलाया कि वह स्थिति ट्रम्प के इस कार्यकाल के दौरान ही आ जाएगी। चीन को मात देने के लिए ओपन AI, ओरेकल और सॉफ्टबैंक मिलकर 8.30 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इसी का नतीजा था कि समारोह के अगले दिन ऑल्टमैन वाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में ट्रम्प के पीछे खड़े थे, जब ट्रम्प ने स्टारगेट प्रोजेक्ट का ऐलान किया। मस्क प्रचार में थे, ऑल्टमैन ने ट्रम्प के खास लोगों में जगह बनाई ट्रम्प के चुनाव के बाद से सिलिकॉन वैली के अरबपतियों ने नए प्रशासन को प्रभावित करने के लिए होड़ लगाई है। सबसे अधिक सफल मस्क रहे, जिन्होंने 250 मिलियन डॉलर से ट्रम्प अभियान का समर्थन किया और अब संघीय सरकार में नौकरियों और बजट में कटौती करने की शक्ति है। 39 वर्षीय ऑल्टमैन लंबे समय से डेमोक्रेटिक डोनर थे और पहले कार्यकाल के दौरान ट्रम्प के मुखर आलोचक थे। वह मस्क की दुश्मनों की सूची में सबसे ऊपर थे। एक दर्जन से अधिक लोगों के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही ऑल्टमैन ने चुपचाप ट्रम्प के करीबी लोगों में अपनी जगह बना ली थी। लेकिन, उन्होंने कभी सार्वजनिक नहीं किया। मेडिकल रिसर्च की फंडिंग में ट्रम्प प्रशासन ने कटौती की ट्रम्प प्रशासन ने चिकित्सा अनुसंधान के लिए फंडिंग में अरबों डॉलर की कटौती की घोषणा की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, यह कटौती डायरेक्ट फंडिंग में होगी, जिससे इमारतों और सहायक कर्मचारियों की लागत प्रभावित होगी। इससे प्रति वर्ष 4 बिलियन डॉलर की कमी आएगी। डेमोक्रेटिक सीनेटर पैटी मरे ने इसे विनाशकारी कदम बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *