आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ. राजेश ने कहा कि गुलनार औषधीय गुणों से भरपूर हुए पोधा है. जिसे कई सारे शारीरिक समस्याओ को हम घर पर प्राकृतिक रूप से दूर कर सकते हैं. इसके फूल पौधे और जड़ का सही से उपयोग करने पर पाचन तंत्र, त्वचा विकारों और मूत्र संबंधी समस्याओं से निजात करने की क्षमता रखता है.