एक्सपायर हो गई हैं ये 17 दवाएं, तुरंत टॉयलेट में करें फ्लश, आखिर क्या है वजह?
Share News
CDSCO ने 17 खतरनाक दवाओं की लिस्ट जारी की है, जिन्हें इस्तेमाल न होने या एक्सपायर होने पर टॉयलेट में बहाना जरूरी बताया गया है. ये दवाएं नशे की लत पैदा कर सकती हैं और गलत हाथों में पड़ने पर जानलेवा हो सकती हैं.