Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

एक्ट्रेस ने लगाया नशे में उत्पीड़न का आरोप:मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं

Share News

प्रोड्यूसर- एक्ट्रेस सैंड्रा थॉमस ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की स्थिति के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि प्रोड्यूसर अब ड्रग्स के लिए स्पेशल बजट बना रहे हैं। शूटिंग के दौरान अलग कमरे की व्यवस्था भी की जाती है। जहां लोग ड्रग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी शिकायत फिल्म एसोसिएशन में करने के बावजूद, इसपर एक्शन नहीं लिया गया। एक्ट्रेस सैंड्रा थॉमस ने ऑनमनोरमा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा- मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की स्थिति भयावह होती जा रही है। सभी इस बात से वाकिफ है कि शूटिंग के दौरान क्या होता है, लेकिन इसकी कोई शिकायत नहीं करता है। प्रोड्यूसर खुद इसमें इन्वॉल्व होते हैं। वो इसकी शिकायत इस डर से नहीं करते कि कहीं उनकी फिल्म बंद ना हो जाए। कुछ समय पहले एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने शाइन टॉम चाको पर नशे में उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उनपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। सैंड्रा थॉमस कहती हैं- 2023 में मैंने इंडस्ट्री नशीली दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई थी, लेकिन दो साल बाद भी यह बंद नहीं हुआ है। सैंड्रा थॉमस के मुताबिक फिल्म एसोसिएशन को सिनेमा में नशीली दवाओं के इस्तेमाल के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, लेकिन एसोसिएशन का कहना है कि सिर्फ एक या दो लोगों की वजह से पूरे इंडस्ट्री को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। इस बारे में प्रोड्यूसर शिकायत कराने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर कोई सेट पर पकड़ा जाता है, तो शूटिंग रुक जायेगी। इससे एक्टर-एक्ट्रेस की इमेज भी खराब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *