Friday, January 10, 2025
Latest:
Entertainment

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन पर डबल मर्डर का आरोप:एक्स बॉयफ्रेंड और एक लड़की के जले शव मिले; लव ट्राएंगल हो सकती है वजह

Share News

रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप है। ‘डेली न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स (35) और अनास्तासिया स्टार एटिएन (33) की मौत हो गई। आलिया की जमानत खारिज हो गई है। हालांकि, न्यूयॉर्क पुलिस आलिया से पूछताछ कर रही है। आलिया को हो सकती है उम्रकैद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन ग्रैंड जूरी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। अगर एक्ट्रेस की बहन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। नरगिस की मां ने सभी आरोपों को नकारा
नरगिस फाखरी ने इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी मां ने मीडिया आउटलेट से बात करते हुए इन सभी खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह किसी को मार सकती थी। वह हमेशा सबका ध्यान रखती थी और हमेशा सबकी मदद करने की कोशिश करती थी।’ ब्रेकअप के बाद भी आलिया ने पीछा नहीं छोड़ा- जैकब्स की मां
एडवर्ड जैकब्स की मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि जैकब्स और आलिया का रिश्ता एक साल पहले खत्म हो गया था। ब्रेकअप के बाद भी आलिया ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जैकब्स और एटिएन के बीच प्यार का कोई रिश्ता नहीं था, वे सिर्फ दोस्त थे। गवाह का बयान
घटनास्थल पर मौजूद गवाह ने पुलिस को बताया, ‘हमें कुछ जलने की हल्की सी गंध आई। नहीं पता कि यह गैसोलीन (पेट्रोल) था या कुछ और हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी। आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी। 2011 में नरगिस ने किया था डेब्यू
नरगिस फाखरी ने साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा नरगिस मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर, अमावस और हाउसफुल-3 में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें नरगिस के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीस, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे। गूगल पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं आलिया फाखरी
नरगिस फाखरी की बहन आलिया को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि आलिया को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सोर्स- GOOGLE TRENDS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *